Tuesday, February 7, 2017

सब्र ही सफलता की कुंजी हैै।

आज हम आप को एक ऐसेे विषय के बारें में बात करेंगे। जो मल्‍टीलेवल मार्केटिंंग में सबसे ज्‍यादा अहम हैं। वो विषय है सब्र (Petience). दोस्‍तो आप सभी लोग चैम्‍पकेश में काम कर रहे हो। आपको कुछ चीजों की बहुत जरूरत पडेगी। उनमें से कुुछ चीजें ये हैं :-
1- विश्‍वास
2- सब्र
3- रूचि
4- मेहनत
5- ज्ञान 
6- समय

दोस्‍तो हमनें सब्र को दूूसरे स्‍थान पर रखा है। विश्‍वास के बाद सबसे अहम चीज है सब्र। अगर आप कोई बिजनिस कर रहे हैं अौर पहले दिन सेे करोडपति बननें का सपना देख रहे हैं तो निसन्‍देेह आप गलत हैं। ठीक वैसा ही चैैम्‍पकेश के साथ हैै। कुछ लोग चैैम्‍पकेश को एक या दो महीनें ही करतें है अौर फिर बोलते हैं कि चैम्‍पकेश में भरपूर पैसा नही हैं। उन लोगों को जबाब देनें सेे पहले मैं कुछ सबाल करना चाहूॅगा। 

1- ऐसा कौन सा बिजनिस है जिसमें पहले ही दिन सेे इनकम आना शुरू हो जाती हैै।
2-  क्‍या अाप के पास कोई एेेसा दूसरा काम हैं जिसमें आप 6 महीनें बाद 40-50 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते हो। 
3- क्‍या अापके पास कोई और प्‍लान है जो आपको एक साल बाद करोडपति बना दे। 


दोस्‍तो कोई भी ऐसा काम नही हैं कोई भी ऐसा प्‍लान नही हैं जो आपको एक दिन में करोडपति बना दे। तो फिर चैम्‍पकेश के साथ जुुडनें में क्‍या हर्ज हैै। दोस्‍तो कोई भी बडी सेे बडी कम्‍पनी अपनें बिजनिस का अााकलन एक साल का करता हैं। कितना घाटा हुआ कितना फायदा वाेे सब एक साल बाद पता चलता हैै। करोड रूपये कमाना का सपना है और सब्र आपके पास बिल्‍कुल भी नहीं। दोस्‍तो करोडो कमानें हैं तो सब्र तो करना पडेगा। 1 या 2 महीनें नही बल्कि पूरे 6 महीनें आपको सब्र करना पडेगा। 6 महीनें केे बाद आपकी इनकम बदल जाऐगी। लाखों रूपये महीना पहॅॅुुचेेगी। दोस्‍तो आप को आपका स्‍पॉन्‍सर जैसे जैसे गाइड करता जाऐ वैसा वैसा आप करते जाऐं। ध्‍यान रखें सिर्फ धैर्य रखें। 


दोस्‍तो आज जो बडे बडे लीडर चैम्‍पकेश में लाखों रूपये कमा रहे हैं। उन्‍होनें एक-एक साल इन्‍तजार किया है इस मुकाम पर पहुॅचनें का वो हिम्‍मत नही हारे। तभी आगे बढ गये। जो लोग हिम्‍मत हार गये हैं वो लोग आज कई गुुना पीछे हैं। दोस्‍तो सब्र रखिये। सब्र आप की परीक्षा लेेगा। अगर पास कर गये तो करोडपति बन जाओगे। अगर फेल हो गये तो आप भी कहोगे कि चैैम्‍पकेश फेक है। अच्‍छा एक बात बताइये दिल पे हाथ रखे बोलिये कि क्‍या करोडपति बनना इतना आसान हैं। आपके पिताजी कब से मेहनत कर रहे हैं उन्‍होनें कितना पैसा कमाया। दोस्‍तो अगर आप को लगता हैै कि करोडपति बनना अासान हैं तो अपनें 4-5 जानने वालों से कहिये कि आप 6 महीनें बाद करोडपति बननें वाले हैं फिर आप उनके चेहरेे के हाव भाव देखिये आपको पता चला जाऐगा कि वो आपको मूर्ख समझ रहे है। लेकिन आप 6 महीनें बाद उन्‍ही लोगों से कहोगे कि अाप करोडपति बन चुुके हो तो वो ही लोग आपसे यह जानने की कोशिश करेंगे कि आप करते क्‍या हो? दोस्‍तो करोडपति बननें के सपने तो आज हर कोई देखता हैै। लेकिन अपने सपने को पूरा वही कर पाता है जो व्‍यक्ति सही रास्‍ते पर पूरी तैयारी के साथ चलता हैै। बिना किसी भय या जल्‍दबाजी के। दोस्‍तो चैम्‍पकेश वो रास्‍ता हैै जो आपको करोडपति बनाऐंगा। लेकिन थोडी सी लापरवाही और जल्‍दबाजी आपके सपनें को चूर चूर तो कर ही देेगी साथ में आप का बेशकीमती समय भी बरबाद कर देगी। फिर बाकी लोगों की तरह आप भी कहोगे कि चैैम्‍पकेश फेक है। दोस्‍तो करोडपति बननें के लिये तपना पडता है। कितनी मेहनत करनी पडती हैै एक एक रूपया कमानें केे लिये। कितनी सालों सेे लोग काम कर रहे होते हैं अौर वो सिर्फ इतना भी नही कमा पाते कि अपने घर में आराम से बैठ कर खाऐं। दोस्‍तो चैम्‍पकेश आपसे सिर्फ 6 महीनें मॉग रहा हैै सिर्फ 6 महीनें। अब अापको सोचना है कि आपको 6 महीनें मेंहनत करनी हैं या जिन्‍दगी भर। दोस्‍तो अन्‍त में आप सेे यही कहना चाहूॅगा कि एक दो महीनें में थक हार कर न बैठ जाऐं। निराश न हो।

CHAMPCASH से जुडिये और कमाइये 15000 रूपये महीना

दोस्‍तो अगर ऑप के पास एण्‍ड्रायड फोन है और आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो हम आपके लिये लेकर आयें हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप रोजाना 500-600 रूपये आसानी से कमा सकते हो। दोस्‍तो आप जिन्‍दगी में कोई भी बिजनिस करों आप को पहले पैसे लगानें पडेंगे। लेकिन यकीन मानिये इस बिजनिस में आपको कोई भी पैसा लगानें की जरूरत नही पडेगी। तो है न मजेदार बात। 

 दोस्‍तो हम आपको बतानें जा रहे हैं CHAMPCASH  के बारें में। यह नाम आपने पहले भी किसी फेसबुक ग्रुप या व्‍हाटस एप ग्रुप में सुना होगा। यह नाम नया नही हैं आज लाखों भारतीय CHAMPCASH से जुडकर लाखों रूपये महीना कमा रहे हैं।इससे पैसे कमाना बहुत आसान हैं और मजेदार भी।  अगर आप भी CHAMPCASH  को ज्‍वाइन करना चाहते हो तो नीचे दी गई जानकारी ध्‍यान पूर्वक पढिए। 

कैसे ज्‍वाइन करें


 1- सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर CHAMPCASH नाम के एप्‍पलीकेशन को डाउनलोड करिये 
2- उसके बाद अपनी पूरी डिटेल भरिये। 
3- डिटेल भरनें के बाद आपसे स्‍पॉन्‍सर आईडी मॉगी जाऐगी। ( स्‍पॉन्‍सर आईडी आपको वही बताऐगा जिसनें आपको इस प्‍लान के बारें में बताया) MY REFER ID - 240678
4- जब आप इस एप्‍पलीकेशन को ओपन करोगे तो आपको 7-10 एप्‍पस डाउनलोड करनें के लिये दिये जाऐंगे। उनमें से कोई एक एप्‍पजीकेशन छोडकर आपको सभी एप्‍पीकेशन डाउनलोड करनी होंगी। 
5- सभी ए‍प्‍पलीकेशन डाउनलोड करनें के बाद आप एक्टिवेट हो जाओगे और आपको 1 डॉलर को बोनस प्राइस मिलेगा।
6- एक्टिवेट होते ही हमारा सपोर्टिंग सिस्‍टम आपको कॉल कर लेगा और आपको एक व्‍हाटसएप के ट्रैनिंग ग्रुप से जोड दिया जाऐगा।

एक्टिवेट होते ही आप CHAMPCASH से जुड जाओगे। और 7 लेवल तक इनकम करनें के योग्‍य हो जाओगे। आज 27 लाख से ज्‍यादा भारतीय इस बिजनिस को कर रहे हैं। आइये आप भी जुडिये इस बिजनिस से और भारत से बेरोजगार मिटानें में एक कदम बढाइये।

दोस्‍तो इस बिजनिस में पैसे लगाना नही हैं तो फिर सोचना किस बात का। यहॉ कोई पैसा नही जाऐगा बल्कि उल्‍टा पैसा आऐंगा। तो फिर जल्‍दी से इसे ज्‍वाइन कर लीजिये। 

क्षण भर में लिया गया फैसला आपकी पूरी जिन्‍दगी बदल सकता है।


अधिक जानकारी के लिये यहॉ क्लिक करिये या अपने स्‍पॉन्‍सर को कॉल कीजिये। अगर आप के पास कोई स्‍पान्‍सर नही हैं तो नीचे कमेंन्‍ट बॉक्‍स की मदद ले सकते हो। 

A Golden Opportunity to make money With Your Blog (ब्‍लॉग से पैसे कमानें का सुुनहरा अवसर)

नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की यह पोस्‍ट हिन्‍दी ब्‍लाॅॅगर्स के लिये हैं दोस्‍तो वैैसे तो यह  मल्‍टीलेवल मार्केटिंग बिजनिस हैै। और इसे कोई भी बन्‍दा ज्‍वाइन कर सकता है। ल‍ेेकिन यह प्‍लान सबसे ज्‍यादा भारतीय ब्‍लॉगर्स केे लिये खास है। हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स इस प्‍लान से जुुड कर लाखों रूपये महीनें कमा सकते हैं। और उनकेे गूगल एडसेंन्‍स के अकाउण्‍ट केे पर भी कोई फर्क नही पडता। आइये जानते हैं कि ये बिजनिस क्‍या है और ब्‍लॉगर्स के लिये कैसे खास है लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि यह गूूगल एडसेंन्‍स से कितना बेहतर और आसान हैं।
1- कोई विजीटर का टारगेट नहीं
2- कोई एडवर्टाइज नही लगाना सिर्फ एक पोस्‍ट लिखनी है
3- अप्रूवल केे लिये इन्‍तजार नही करनाा 
3- कोई टर्म और पॉलिसी नही। 
4- गूगल एडसेंन्‍स को इसे लगानें से कोई फर्क नही पडता 
5- 10 बडी कम्‍पनियों जैसे PAYTM, AIRTEL, AMAZON, FLIPKART आदि का साथ एफिलियेट मार्केटिंग करनें का अवसर 

जानिये बिजनिस प्‍लान क्‍या है। 

दोस्‍तो यह एक मल्‍टीलेवल मार्केटिंग लेवल का बिजनिस है जिसमें आप सिर्फ 10 लोगों को जोडकर करोडपति बन सकते हो। और वो भी बिना किसी इन्‍वेस्‍टमेन्‍ट केे। जी हाॅॅ और ब्‍लाॅॅगर्स के लिये 10 लोगाे को एक महीनें जोडना बहुत आसान हैं। आइये जानते हैैंं कि कैसे आप 10 लोगो को इस प्‍लान से रेेफर करनें पर सात महीनें में करोड पति बन सकते हो। मित्राें यह मल्‍टीलेवल मार्केटिंग बिजनिस है और इसमें आपको सात लेवल तक इनकम मिलती हैै। अगर आप किसी भी मित्र को यह प्‍लान ज्‍वाइन कराते हो तो आपको 30 रूपये मिलेंगेे। और आपका मित्र भी इस प्‍लान को किसी को ज्‍वाइन कराता हैै तो आपको 10 रूपये मिलेंगे। ठीक वैसे ही आपके मित्र का मित्र भी इस प्‍लान को किसी और को ज्‍वाइन कराता हैै तो भी आपको 10 रूपये मिलेंगे। ऐसे कुल आपको सात लेवल तक इनकम मिलेगी। समझनेंं केे लिये चार्ट देखें



दोस्‍तो यह कमीशन चार्ट हैं जिसके हिसाब से हमें किस लेवल पर कितनी कमीशन मिलेगी। यह कमीशन देखनें में तो आपको बहुत छोटी लग रही होगी। लेकिन आइये हम जानते हैं कि इतनी कम कमीशन से हम कैसे सात महीनें में सात करोड रूपये कमा सकते हैं। 

दोस्‍तो मान लीजिये आपने पहले महीनें में 10 लोगों को इस प्‍लान सेे जोडा और दूसरे महीनें मे उन 10 लोगों ने भी 10 लोगों को जोडा तो आपके टीम में 100 लोग जुड गये। और तीसरे महीनें में 100 लोगों ने भी 10-10 लोगों को जोडा तो आपके नीचे 1000 लोगों की टीम खडी हो जाएेेगी और सातवें महीनें तक पहुॅचते पहुुचते आपकी टीम और इनकम दोनोंं 1 करोड केे पार पहुॅच जाऐगी। उदाहरण के लिये चित्र देखें 
देखा आपनें कैसे आप सात महीनें में आपनें सातवे लेवल पर 1 करोड को जोड सकते हो वो भी पहले महीनें में सिर्फ 10 लोगों को जोडकर। और ब्‍लागर्स के लिये तो 10 लोगों को जोडना उल्‍टे हाथ का काम हैं। यानी अब हर ब्‍लागर करोडपति बनने वाला हैै। वो भी बिना किसी इन्‍वेस्‍ट किये। दोस्‍तो यह प्‍लान बिल्‍कुल सत्‍य हैै। 

इसके अलावा एफिलियेट मार्केटिंग कर केे भी आप लाखों रूपये महीनें कमा सकते हो। 

जी हॉ दोस्‍तो इस प्‍लान से जुडते ही आपको 10 बडी बडी कम्‍पनियों के एफिलियेट प्रोग्राम से जोड दिया जाऐगा। जिनका विज्ञापन आप अपने ब्‍लॉग पर कर केे भी पैसे कमा सकते हो। आइये जानते हैं किन बडी कम्‍पनियों के एफिलियेट प्रोग्राम सेे जोड दिया जाऐगा। 
1- PAYTM
2-FLIPKART
3-AMAZON
4-SNAPDEAL
5-SHOPCLUES
6-AIRTEL
7-MAKE MY TRIP (HOTEL BOOKING)
8-MAKE MY TRIP (FLIGHT BOOKING)
9-DOMINO'S PIZZA 
10-JABONG

दोस्‍तो साइन अप करते ही आपको इन कम्‍पनियों के एफिलियेट प्रोग्राम से जोड दिया जाऐगा। जिससे भी आप लाखों रूपये महीनें कमा सकते हो। दोस्‍तो क्‍या ऐसा भी हो सकता हैै सुनने में तो यह एक सपना लग रहा हेे। लेकिन यह सत्‍य हैै। आइये जानते है यह बिजनिस क्‍या है और इसे कैसे ज्‍वाइन कर सकते हैं। 

दोस्‍तो इस बिजनिस का नाम CHAMPCASH हैै और अब तक 99 लाख भारतीय इस बिजनिस से जुड चुके हैं। कम्‍पनी को श्‍ाुरू हुुुए बीते 1 मई 2016 को एक साल हो गया है। एक साल केे भीतर इतनें सारे लोगाें का जुड जाना अपने आप में एक मिशाल है। 

एण्‍ड्रायड एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करके भी कमा सकते हो 1 डॉलर रोजाना

इसके अतिरिक्‍त आपको एक EARN MORE  का ऑपशन दिया गया होगा जिसमें आप रोजाना एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करके  1 डॉलर रोजाना आसानी से कमा सकते हो।

कैसे ज्‍वाइन करें। 


दोस्‍तो CHAMPCASH को ज्‍वाइन करनें के लिये आपके पास एण्‍ड्रायड फोन होना चाहिये। बिना इसके यह बिजनिस नही हो सकता। अगर आप केे पास एण्‍ड्राण्‍ड फोन हैै तो आप अपने किसी परिजन का फोन भी इस्‍तेमाल कर सकते हो। आइये जानते हैं कि कैसे ज्‍वाइन करें। 

1- सबसे पहले गूूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर CHAMPCASH नाम केे एप्‍पलीकेशन को डाउनलोड करें। 
2- साइन अप करनें के बाद आपसेे स्‍पॉन्‍सर आईडी मॉगेंगा स्‍पॉन्‍सर आई आपको वही व्‍यक्ति बताऐगा जिससे आपको इस प्‍लान केे बारें में समझाया है। MY SPONSOR ID - 240678
3- इसके बाद आपको बोनस प्राइज 1 डॉलर मिल जाऐगा। लेकिन आपकी आईडी अभी पेन्डिग में रहेगी। इसेे एक्टिवेट करनेंं के लिये एक टास्‍क दिया गया होगा। जिसमें 7-10 एप्‍प इन्‍सटॉल करनें के लिये दिये जाऐंगे। जिन्‍हे इन्‍सटॉल करनें के साथ साथ आपको 2-2 मिनट तक खोल कर भी देेखना होगा। 
4- एक्टिवेट होते ही अाप बिजनिस को करनें के योग्‍य हो जाऐंगे। और आपको करोडपति बनने से कोई भी नही रोक सकता है। 

पेमेन्‍ट कैसे होता हैै। 

आपके वैलेट में 05 डॉलर हाेेनें पर आप उन्‍हे अपनें बैक खाते में ट्रॉन्‍सफर कर सकते हो। NEFT केे द्वारा ये पैसे आपके अकाउण्‍ट में ट्रॉ्न्‍सफर कर दिये जाऐंगे। 

CHAMPCASH में कैंसे करें टीम मैनेजमेन्‍ट

नमस्‍कार दोस्‍तो, सबसे पहले बधाई देना चाहूॅगा कि आप ने CHAMPCASH जैसे मल्‍टीलेवल बिजनिस ज्‍वाइन किया। ये एक ऐसा बिजनिस है जिसमें आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की कर सकते हो वो भी बिना पैसा लगाऐ। लेकिन य‍ह तब ही सम्‍भव है जब अापकी एक मजबूत टीम हो। बिना टीम के आप CHAMPCASH ही क्‍या विश्‍व के किसी भी बडे से बडे MLM बिजनिस में भी सफल नही हो पाओगे। आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसी ट्रिक जिससे आपकी टीम मजबूत बनेंगी। अौर आपको बेहतर से बेहतर विकल्‍प मिलेगा। 

1- सही एवं पूरी जानकारी दें अपनी टीम को

कई कई बार हम लोग अपने नीचे ज्‍वाइन होने वाले यूजर को सही जानकारी नही दे पाते। जिससे यूजर चैम्‍पकैश को ज्‍वाइन तो कर लेता है लेकिन जानकारी के अभाव में छोड देता है। अाज कल चैम्‍पकेश में कई लाख यूजर ऐसे हैं जिन्‍हे चैम्‍पकेश समझ नही अाया और उन्‍होने चैम्‍पकैश को छोड दिया। अाज वही यूजर चैम्‍पकेश को फर्जी बताते हैं। तो ध्‍यान रहे कि आपके डाउन में जो भी जुडे उसे सही एवं पूरी जानकारी दें। 

2- लेवल 1 के अलावा नीचे के लेवल के यूजर्स का भी ध्‍यान रखें

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपने पहले लेवल के यूजर्स के ही सवालों को जवाब देते हैं। उन्‍ही को सपोर्ट करते हैं। वाकी लेवल से अगर कोई यूजर्स कोई सवाल कर देता है तो उससे यह कह देते हैं कि अपने अपलाइनर को कॉल करें। लेकिन यह सही नही हैं। आप के किसी भ्‍ाी लेवल से अगर कोई व्‍यक्ति आपसे सवाल करता है तो उसे सन्‍तुष्‍ट करना आपकी डयूटी है। क्‍योंकि आपको 2 लेवल से 5 लेवल तक एक समान प्रोफिट मिलता है। इसलिये ये न देखें कि कौन सा यूजर आपके किस लेवल में हैं।


3- पर्याप्‍त समय दें

अाप चैम्‍पकेश को पर्याप्‍त समय दे रहे है लेकिन ध्‍यान रहे कि अपने यूजर्स को भी पर्याप्‍त समय दें। कहीं ऐसा न हो कि आप धडाधड लोगों को चैम्‍पकेश से जोडते रहें लेकिन आपके नीचे काम करनें वाला कोई न हो। फिर अाप भी कहने लगेंगे कि मैंने अपने नीचे 1000 लोगों को जोडा फिर भी मुझे कुछ नही मिला। चैम्‍पकेश फेक है। इसलिये ऐसी नौबत न आनें दें। 


4- अात्‍मविश्‍वास की कमी न होने दें

ध्‍यान रहे कि न आप में न आपकी टीम में अात्‍मविशवास की कमी न आने पाऐं नही तो अापकी टीम टूट जाऐगी। उनको समय समय पर प्रोत्‍साहित करते रहें।  अगर ऐसा नही हुआ तो वो विखर जाऐंगे। अाज चैम्‍पकेश में ऐसे कई यूजर हैं जो 50 डॉलर कमानें के बाद भी चैम्‍पकैश को छोड गये। उसका सिर्फ एक ही कारण था कि उनका मनोबल टूट गया।

5- सभी सामग्री सभी यूजर्स तक शीघ्र पहुॅचाऐं

कोई भी नया मैटरियल आप तक आता है तो उसे शीघ्र से शीघ्र अपनी टीम तक पहुॅचाऐं। इसके लिये आप व्‍हाटसएप की मदद ले सकते हो। अपनी टीम को एक व्‍हाटसएप ग्रुप में जोडें अौर उनको भी व्‍हाटसएप ग्रुप बनाकर अपने डाउन को जोडनें के लिये कहिये।

6- अपनेपन का एहसास कराइये

अपनी डाउन में अाप अपने पन का एहसास कराइये। उन्‍हे एेसा नही लगना चाहिये की उनका अपलानइर से उनका कोई रिलेशन नही हैं। बनावटी बातों का प्रयोग न करके अपनेपन से बात करें। समय समय पर अपने डाउनलाइन को कॉल करते रहिये। अगर वे अापके अास पास के हैं तो महीनें में एक दो बार उनसे मिलते रहिये।


7- टॉपर यूजर्स का रखिये खास ख्‍याल 

जो यूजर्स आपको ज्‍यादा बिजनिस दे रहे हैं उनका खास ख्‍याल रखिये। उनकी सभी समस्‍याओं का निदान कीजिये। ध्‍यान रखिये वो लोग अापको टॉप पर पहुॅचा सकते हैं।


ध्‍यान रखिये चाहे चैम्‍पकेश हो या कोई भी मल्‍टीलेवल मार्केट यदि आपकी टीम हैं तो ही अापका वजूद है बिना टीम के आप कुछ भी नही कर सकते। इसलिये इस पोस्‍ट को सिर्फ पढें ही नही इस पर अमल भी करें। अौर अपने डाउन को लोगों में शेयर करें।  

What I can do afte Join Champcash (CHAMPCASH ज्‍वाइन करनें के बाद क्‍या करें)

नमस्‍कार दोस्‍त, हमें यह जानकर अत्‍यन्‍त खुशी हुई की आपनें CHAMPCASH जैसे अदभुत बिजनिस से जुडनें में रूचि दिखाई । हम आपको बधाई देना चाहेंगे और साथ ही साथ हमारी आशा है आपसे कि आप इस बिजनिस में 7 महीनें में अवश्‍य करोडपति बनोगे। आइये जानते हैं करोडपति बननें के लिये हमें कौन कौन से काम करने होंगे। दोस्‍तो यूॅ तो करोडपति बनना आसान नही हैं लेकिन CHAMPCASH में करोडपति बनना मुश्किल भी नही। आज हम आपको करोडपति बननें का बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि ये तरीका क्‍या है।

दोस्‍तो जैसा कि आपको ज्ञात हो कि CHAMPCASH एक मल्‍टीलेवल मार्केटिंग का बिजनिस है और मल्‍टीलेवल मार्केटिंग में लेवल इनकम और टीम की कितनी वैल्‍यू रहती है यह तो सब जानते हैं। आज हम उसी को ध्‍यान में रखकर एक तरीका आपके सामनें लेकर आये हैं। बेहद आसान तरीका।


10 का दम Follow करो 7 महीनें में आपको करोडपति हम बनाऐंगे। 

आपको बस सिम्‍पल सा काम करना है अपने डाउन में एक महीनें केवल 10 लोगों को जोडना हैं। और यही काम उन लोगों से करनें के लिये बोलना हैं। यानी आप और आपके टीम का प्रत्‍यके व्‍यक्ति ज्‍वाइन होनें के बाद पहले महीनें में  केवल  10 लोंगों को जोड दें तो आप 7 महीनें में करोडपति बन जाओगे। यह न बेहद आसान। 10 लोगों को जोडना कौन सा बडा काम हैं  शायद आप इस पर विश्‍वास न करो तो नीचे दिया गया चार्ट देख्‍ािये।

दोस्‍तो देखा आपनें सिर्फ एक महीनें में 10 लोगों को जोडनें की ताकत। सोचिये अगर आप हर महीनें 10 लोगों को जोडोगे तो कितनी इनकम आऐगी। दोस्‍तो कोई खास मेहनत नही हैं। कोई खास काम नही हैं। सिर्फ 10 लोगों को जोडना हैं और करोडपति बनना हैं। यह कोई झूठ नही है। लोग कर रहे हैं ये सब। जुड रहें हैं CHAMPCASH से । अब तक 35 लाख लोगों को जुडना कोई मजाक नही हैं। आप भी काम करिये अाप भी एक बडी टीम बना सकते हो। 

1- सही एवं पूरी जानकारी दें अपनी टीम को

कई कई बार हम लोग अपने नीचे ज्‍वाइन होने वाले यूजर को सही जानकारी नही दे पाते। जिससे यूजर चैम्‍पकैश को ज्‍वाइन तो कर लेता है लेकिन जानकारी के अभाव में छोड देता है। अाज कल चैम्‍पकेश में कई लाख यूजर ऐसे हैं जिन्‍हे चैम्‍पकेश समझ नही अाया और उन्‍होने चैम्‍पकैश को छोड दिया। अाज वही यूजर चैम्‍पकेश को फर्जी बताते हैं। तो ध्‍यान रहे कि आपके डाउन में जो भी जुडे उसे सही एवं पूरी जानकारी दें। 

2- लेवल 1 के अलावा नीचे के लेवल के यूजर्स का भी ध्‍यान रखें

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपने पहले लेवल के यूजर्स के ही सवालों को जवाब देते हैं। उन्‍ही को सपोर्ट करते हैं। वाकी लेवल से अगर कोई यूजर्स कोई सवाल कर देता है तो उससे यह कह देते हैं कि अपने अपलाइनर को कॉल करें। लेकिन यह सही नही हैं। आप के किसी भ्‍ाी लेवल से अगर कोई व्‍यक्ति आपसे सवाल करता है तो उसे सन्‍तुष्‍ट करना आपकी डयूटी है। क्‍योंकि आपको 2 लेवल से 5 लेवल तक एक समान प्रोफिट मिलता है। इसलिये ये न देखें कि कौन सा यूजर आपके किस लेवल में हैं।


3- पर्याप्‍त समय दें

अाप चैम्‍पकेश को पर्याप्‍त समय दे रहे है लेकिन ध्‍यान रहे कि अपने यूजर्स को भी पर्याप्‍त समय दें। कहीं ऐसा न हो कि आप धडाधड लोगों को चैम्‍पकेश से जोडते रहें लेकिन आपके नीचे काम करनें वाला कोई न हो। फिर अाप भी कहने लगेंगे कि मैंने अपने नीचे 1000 लोगों को जोडा फिर भी मुझे कुछ नही मिला। चैम्‍पकेश फेक है। इसलिये ऐसी नौबत न आनें दें। 

Know What is Reason of Low Income (जानिये CHAMPCASH में इनकम कम क्‍यों आती हैै।)

नमस्‍कार दोस्‍तो, आज हम आपको बताऐंगे कि CHAMPCASH में कैसे ज्‍यादा सेे ज्‍यादा INCOME कैसे करें। दोस्‍तो सब साथ यह प्राब्‍लम होती है। कि उन्‍हे इनकम कम आती है। दोस्‍तो कहीं न कहीं कुछ कमियॉ हमसे रह जाती हैं जिनके कारण्‍ा हमें इनकम कम आती है। आज हम उन्‍ही कारणो पर विचार करेंंगे। और मेरा दावा है कि अगर हम अपनी गल्तियों को सुधार लें तो हमारी इनकम डबल हो सकती हैै। 

1- ज्‍वाइनिंग पर इनकम का कम आना 

दोस्‍तो जब भी कोई व्‍यक्ति हमारे नीचे ज्‍वाइन करता हैै तो किसी व्‍यक्ति के हमें 0.500 डॉलर सेे भी ज्‍यादा मिलते हैंं और किसी व्‍यक्ति केे 0.100 डॉलर या इससे भी कम। आखिर एेेसा क्‍यों होता हैै। दरअसल हम ही कुछ गल्तियॉ कर देते हैं। हमें ज्‍वाइनिंग कराते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिये।
a- किसी भी शॉर्टकट जैसे ब्‍लूटूथ, या किसी भी शेयरिंग एप्‍पलीकेशन का इस्‍तेेमाल न करें अन्‍यथा कमीशन नही आऐगी। 
b- एप्‍पलीकेशन डाउनलोड होने के बाद वो अपने आप ही प्रो‍सीड का ऑप्‍शन आयेगा। उस पर क्लिक करके आगें बढ जाऐंगे। क्लिक करते ही एप्‍पलीकेशन खुल जाऐगा। और अपने आप टाइम शुरू हो जाएगा। उस एप्‍पलीकेशन को खोलेे रखना हैं । अगर गलती से भी बैक की प्रेस हो गया तो टाइमर कट जाएगा। और कमीशन भी कम आऐगी। 
c- अगर किसी फाेेन में पहले सेे कोई एप्‍पलीकेशन इन्‍सटॉल थी। तो उसका कमीशन नही आऐगा। 
d- किसी भी एप्‍पलीकेशन मेेंं अगर कोई रेफरल आई डी मॉगता हैै तो उसेे बिना रेफरल कोड के ही सबमिट करें अगर किसी का रेफरल कोड डालेगो तो भी कमीशन नही आऐगी। 
e- अगर आप सेेम वाई-फाई या सेम आई पी ऐड्रस से एप डाउनलोड करता है जिस वाई-फाई या आई पी एेेड्रस पर पहले वो एप्‍पलीकेशन डाउनलोड हो चुका हो तो सिस्‍टम को लगता हैै कि वही व्‍यक्ति द्वारा से एप्‍पलीकेशन डाउनलोड कर रहा है। इसलिये इस कन्‍डीशन में भी आपको कमीशन नही मिलती। 

2- EARN MORE से Application डाउनलोड करनें पर इनकम का कम आना

कई बार ऐसा पाया जाता है कि अर्न मोर सेे एप्‍पलीकेेशन डाउनलोड करनें पर कमीशन कम आती हैै। इसके भी कई मिलते जुलते कारण हैं। जैसे समान आई पी ऐड्रस या वाई-फाई का होना या रेफरल कोड काेे डाल कर डाउनलोड करना। अक्‍सर ऐसा होता हैै हम कोई एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करते हैं और उसमें किसी का रेफर कोड डालते हो तो ऐसा माना जाता हैै कि वो एप्‍पलीकेशन आपकाेे उस व्‍यक्ति न रेफर  किया जिसकी रेफर आई डी आपने डाली थी। न कि चैम्‍पकेेश में। इसलिये आपको इसकी कमीशन नही मिलती। 

3- SHOPING और RECHARGE पर इनकम कम आना या नही आना 

इसमें समान आईपी ऐडस का कोई चक्‍कर नही हाेेता। लेेकिन इसमे दो चीज होती हैं पहला लिंक का टूट जाना दूसरा सही रेफरल का पता न लग पाना। हम दोनों कारणों के बारें में आप को विस्‍तार से बताऐंगे। 
a- लिंक का टूट जाना- ऐसा अक्‍सर स्‍लो नेट स्‍पीड केे कारण्‍ाा होता है या बीच में किसी के फोन आने पर भी लिंक टूट जाता है तो पता नही चल पाता कि कस्‍टयूमर कहॉ सेे रेफर होकर आया हैै। इसलिये ऐसी सिचुऐशन आनें पर सारी प्रकिया दोबारा सेे शुरू करें
b- सही रेफरल का पता न लग पाना- दरअसल जब हम किसी भी साइट पर जाते हैं तो उस साइट को पता रहता है कि हम CHAMPCASH के यूजर हैं और वो हमें हमारी शॉपिंग का कमीशन दे देती है। लेकिन हम फिर से उसी साइट से कोई और सामान खरीदते है तो उस साइट को लगता हैै उसका ही कस्‍टयूमर शा‍ॅॅपिंग कर रहा है। इसलिये एक बार शॉपिंग या रीचार्ज करनें केे बाद दोबारा से रीचार्ज या शापिंग करनी हो तो वापस CHAMPCASH में जाकर फिर से प्रकिया दोहराओ। 

4- डाउन से कम इनकम का आना 

अक्‍सर जो गलतियॉ हम कर देते हैं वो ही गल्तियॉ हमारी डाउन भी करती है इसलिये हमें अपनी डाउन को अच्‍छे सेे गाइड करना होगा। ताकि हमें ज्‍यादा सेे ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग आऐ।


दोस्‍तो अक्‍सर हम ही कमियॉ छोड देते हैं और दोष चैम्‍पकेश पर मडते हैं। दोस्‍तो अगर हम चाहते हैं कि हमें ज्‍यादा सेे ज्‍यादा से इनकम आऐ तो हमें इन कमियों में सुधार लाना होगा और अपनी टीम को भी अच्‍छे से गाइड करना होगा। अगर आप ऐसा कर पाते हो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अापको अच्‍छी इनकम आना शुरू हो जााऐगी। 

Motivational Post for Success

नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की पोस्‍ट खास मोटीवेशनल पोस्‍ट है। आज हम आपको बताएेंगे कि कैसे जिन्‍दगी में आगे बढा जा सकता है। कैसे आप किसी भी बिजनिस पर सफलता पा सकते हो। आइये जानते हैं । चाहें वो चैम्‍पकेश हो या फिर कोई भी बिजनिस






जब आप कोई काम करनें जाते हो, किसी बिजनिस की शुरूआत करते हो, या कोई भी काम करते हो तो वो आपके सोच के साथ काम करता है। अगर आप सोचते हो कि आपको अध्‍यापक बनना हैं अगर आप सोचते हो कि आपको अधिकारी बनना अगर आप सोचते हो कि आपको बिजनिसमैन बनना हैं तो यह सब होता आपके साेच के अनुसार। आपके दिल के हिसाब। आपका दिमाग केवल काम कर सकता है लेकिन आप का दिल उसे ऑपरेट करता है। उसें निर्देश देता है। उसे ताकत देता है। आप जो सोच लेते हो वो बन जाते हो और उसी में आपकी खुशी होती है। ल‍ेकिन ये दुनिया बडी जालिम हैं माहोल ही ऐसा है कि जो मिल जाता है हम उसे पानें के बाद उसको इस्‍तेमाल करना छोड कुछ ऐसा पानें में लग जाते हैं जो हमारे पास नही हैं। और धीरे ध्‍ाीरे हमें वो सब मिलता जाता है जो हमें चाहिये लेकिन तब तक हम उसे इस्‍तेमाल करने लायक नही होते। और जिन्‍दगी ऐसे ही भागदौड में गुजार देंते हैं। इसमें हमारी कोई गलती नही। हम बडे ही इस माहौल में हुये जहॉ हमें सिखाया जाता है कि बडे होकर इंजीनियर बनना हैं बडे होकर डॉक्‍टर बनना हैं। एक छोटी सी जॉब करनी हैं। और जिन्‍दगी भर परिश्रम करना हैं। और हमें वो अच्‍छा भी लगता है क्‍यों?


क्‍योंकि हमारें आसपास के सभी लोग वही कर रहे होते हैं और उसको गलत कहने वाला कोई नही होता। और हम समझ बैठते हैं कि यही दुनिया हैं। इस दुनिया से बाहर निकलिये। आॅफिर दर आॅफिस चक्‍कर काटनें से अच्‍छा है खुद का आॅफिस खोल लिया जाऐ। लेकिन आसान तो नही सुनने में बहुत कठिन लगता है तो करनें में कितना कठिन होगा। यही हम सोच ले‍ते हैं कि यह काम कठिन हैं और उसके करते ही नहीं। और फिर जो भी उस काम को करनें की कोशिश करता है उसको भी हम यही बोलते हैं कि यह काम कठिन हैं और वो भी आगे किसी को बोल देता है कि यह काम कठिन हैं। एेसे ही चलते चलते एक धारणा बन जाती हैं कि यह काम कठिन हैं। क्‍या आपनें कभी इसे करके देखा। क्‍या आपके किसी जानने वाले ने इसे करके देखा। या किसी और ऐसे व्‍यक्ति ने बताया जिसनें वो काम करके देखा। नही ऐसा कुछ भी नही होता। हम झूठ में जी रहे होते हैं और वहीं के वहीं रह जाते हैं। लेकिन जो लोग सच्‍चाई जानते हैं वो हमसें कहीं गुना आगे निकल जाते हैं।  और हम फिर भी यही सोच रहे होते हैं कि यह काम कठिन था। दोस्‍तो यही सोच बदलनी होगी। हमें जानना होगा काम कोई भी कठिन नही बस हम उसे करनें की ठान लें। ठीक ऐसा ही धारणा मल्‍टीलेवल मार्केटिंग के बिजनिस से जुडी हुई है। हमारें घरवाले, पडोसी, रिश्‍तेदार, दोस्‍त, जानने वाले सब यही कहते हैं कि ये तो बहुत कठिन हैं और हम को लगने लगता है कि यह बहुत कठिन हैं और वो काम हमारे लिये वाकई कठिन हो जाता है। और फिर हम वो काम कर ही नही पाते। आइये लेवलमार्केटिंग के बारें में दो  सबाल आप से पूछता हूॅ।

1- क्‍या आप के अन्‍दर इतनी क्षमता नही हैं कि आप एक महीनें में तन, मन के साथ लगकर कर सिर्फ 10 लोगों को इस बिजनिस से जोड सको। वो भी ऐसे बिजनिस में जिसमें इन्‍वेस्‍ट बिल्‍कुल भी न हो। 
2- कि क्‍या दुनियॉ में ऐसा कोई व्‍यक्ति हो जो अपने पूरे तन, मन के साथ लगकर एक महीनें में इस बिजनिस से 10 लोगों से न जोड पाऐ। 


इन सवालों का सीधा सा जबाब है नही। दुनिया में कोई भी व्‍यक्ति अगर चाहे तो 10 व्‍यक्तियों को बडे आराम से 1 महीनें जोड सकता है। सिर्फ सोच का फर्क है। आज आपके सामनें बहुत सारे उदाहरण होंगे। कि दो भाई एक समय में एक ही साथ समान पैसा लगाकर एक ही बिजनिस शुरू करते हैं और होता यह हैं एक कामयाब हो जाता है और दूसरा फेल। जो कामयाब होता है उसे पता होता है कि मैं कामयाब हो जाऊॅगा और जो फेल हो जाता है उसे डर हाेता है कि मैं फेल न हो जाऊ। क्‍योंकि उसे पहले दिन से लगने लगता है कि यह काम तो कठिन हैं। लोग कहने लगते हैं कि यह काम तो तू कर ही नही पाऐगा। और अपने मन से ज्‍यादा उन लोगों की बातों को सुनता है। और फेल हो जाता है। और फिर यही बात वो अपने बच्‍चों से कहता है कि यह काम कठिन हैं और पीढी दर पीढी वहीं सिमट कर रह जाता है। वहीं दूसरा भाई जो सफल हो जाता है उसे पता होता है कि यह काम आसान हैं और वो फिर अपने बच्‍चों को भी बोलता है कि यह काम आसान है और वाे पीढी दर पीढी बडता चला जाता है। यही सोच हमें तोडनी होगी। हमें आगे बढना होगा। खुद चलना होगा। आैर देखना जिस दिन हम चलना शुरू कर देंगे उस तमाम लोग आपको रोकनें आऐंगे। लेकिन जिस दिन आप दौडना शुरू कर  देंगे वही लोग आप मुबारकबाद देना शुरू कर देंगे। तो उठ जाइये क्‍योंकि कोई काम कठिन नही हैं।  आप का मेहनतभरा आज आप को एक सफल कल देगा। 

1- लोगों की सुनना छोड दीजिये। 

जो लोग यह कहते हैं कि तू कोई काम नही कर पाएगा। उनसे यह पूॅछिये कि वो ऐसा क्‍यों कह रहे हैं। क्‍या उन्‍होनें ये काम करके देखा है। आप देंखेंगे कि 90 प्रतिशत लोग आपके सबाल का सही जबाब नही दे पाऐंगे। उनका एक ही जबाब होगा कि उनकॉ फला रिश्‍तेदार, या दोस्‍त ने भी इस काम को शुरू किया था वो नही कर पाया। उन्‍होनें इस काम को कभी नही किया। बाकी जो 10 प्रतिशत लोग बचेंगे जो कहेंगे कि आप ये काम किया तो आप ऐसे लोगों से उनकी कमियॉ जाननें की कोशिश करिये जिस वजह से वाे यह काम नही करपाऐ। यानी सिर्फ उन 10 प्रतिशत लोगों की सुनिये जिन्‍होनें ये काम किया था। लेकिन सिर्फ इतनी बात ही सुनियें कि वो ये क्‍यों नही कर पाए। क्‍या बजह रही। इससे आपको वो काम में मदद मिलेगी। रहे बाकी के 90 प्रतिशत उन से एक प्‍यारी सी मुस्‍कान के साथ बस इतना सा बोल दीजिये- 'देखते हैं'


2- यही बात अपने साथ बालें लोगों को समझाइये।

मल्‍टीलेवल मार्केट में जब आप को आप के जैसे ही लोग मिल जाऐंगे तो आप बहुत जल्‍दी आसानी से आगे निकल जाओगे। पर पता नही मुझे ऐसा क्‍यों लगता है किसी चीज को ढूढना आसान तो है लेकिन हमारें पास इतना टाइम कहॉ तो क्‍यों न जो मिल गयें है हम उन्‍हे अपने जैसा बना दें। ये ढॅूढने से भी ज्‍यादा आसान हैं। जो हमने सीखा वो उनको सिखा दें। फिर देख्‍ािये हमारा नेटवर्क कैसे दिन दूना रात चौगना बढता ही जाऐगा। 

Attention Please सावधान ! सभी ग्रुप मेम्‍बर्स ध्‍यान दें- जरूरी सूचना

नमस्‍कार दोस्‍तो, यूॅ तो CHAMPCASHGURU.COM में इस पोस्‍ट का कोई खास महत्‍व नही हैं क्‍योंकि आप सभी लोग काफी समझदार हो लेकिन आऐ दिन ग्रुप्‍स में कुछ लोग धमाचौकडी मचाते रहते हैं इसलिये पोस्‍ट को लिखना हमारी मजबूरी है। हम हर ग्रुप एडमिन से अनुरोध करेंगे कि इस पोस्‍ट को अपने ग्रुप में विशेष रूप से प्रकाशित करें। जिससे आपको चैम्‍पकेश करनें में बाधा न आऐ। 


दोस्‍तो हम चैम्‍पकेश को पैसे कमानें के लिये कर रहे हैं। यह हमारा बिजनिस है और जब तक हम बिजनिस के प्रति गम्‍भीर नही रहेंगे तब तक कैसे काम चलेगा। मैं आपसे कहना चाहॅूगा अगर आप चैम्‍पकेश के प्रति गम्‍भीर नही हैं तो प्‍लीज इस बिजनिस को छोड दीजिये। क्‍यों आप इस बिजनिस में कुछ नही कर सकते। मैं आऐ दिन व्‍हाटस एप ग्रुप में जो धमाचौकडी होती है उसकी बात कर रहा हूॅ। आप लोग ग्रुप में ये सब करते हो जिससे बाकी लोग कितने डिस्‍टर्ब होते हैं और वो ग्रुप छोड देते हैं। ग्रुप आपकी हेल्‍प के लिये बनाया गया है। अगर आप को नही पसन्‍द तो छोड के चले जाइये। आपसे कुछ प्‍वाइन्‍टस शेयर कर रहा हॅू आशा है कि आप ध्‍यान पूर्वक पढेंगे और उस पर अमल भी करेंगे। 

1- ग्रुप आपकी सहायता के लिये बनाऐ जाते हैं मनोरंजन के लिये नही इस‍लिये आप से अनुरोध है कि ग्रुप की गरिमा को बनाऐं रखें। 

2- अगर आप को चैम्‍पकेश पसन्‍द नही हैं तो शान्ति के साथ इसे छोड कर जा सकते हो। 

3-ग्रुप में अनावश्‍यक चैटिंग न करें इससे बाकी लोगों को प्राब्‍लम होती है और हो सकता है कि आपको ग्रुप से रिमूव कर दिया जाऐ। जिसका सीधा असर आपके बिजनिस पर पडेगा। 

4- आपके सी‍नीयर्स आपके टीचर हैं और टीचर्स के साथ कैसे व्‍यवहार किया जाता है ये आपको समझानें की आवश्‍यकता नही हैं। 

5- कोई सवाल है तो पहले अपने अपलाइनर से पूछें उसके बाद जबाब न मिलने पर ही ग्रुप में पोस्‍ट करें और कुछ देर तक इन्‍तजार कर लें। जबाब आनें तक बार बार सवाल रिपीट न करें। 

6- CHAMPCASH के अतिरिक्‍त कोई भी मैसेज पोस्‍ट न करें फिर चाहे वो किसी भी विषय पर आधारित हो। कुछ भी हो। 

7- मनोरंजन के लिये दूसरे ग्रुप बना लीजिये। या दूसरे ग्रुप से जुड जाइये। 

8- किसी दूसरी कम्‍पनी का मैसेज तो हरगिज  न ग्रुप में डालिये और न ही ग्रुप मेम्‍बर्स काे पसर्नल में भेजिये। वर्ना आपके खिलाफ फर्जी कम्‍पनियों को प्रमोट करनें का मुकदमा दर्ज हो जाऐगा। इस बात की गॉरण्‍टी CHAMPCASHGURU.COM लेता है। अगर मैंने कोई ऐसा मैसेज ग्रुप में देखा तो समझों एफआईआर पक्‍की।

9- किसी भी प्रकार की इमेज जो चैम्‍पकेश से रिलेटिव न हो ग्रुप में न भेजें। 

10- ग्रुप में महिला सदस्‍य भी होती हैं इसलिये मर्यादा, भाषा का ख्‍याल रखें। 

11- अगर आप को ग्रुप एडमिन बना दिया गया है तो बेमतलब रौब न झॉडें अन्‍यथा आपको फिर से सामान्‍य सदस्‍य कर दिया जाऐगा। 




दोस्‍तो आपसे फिर से हाथ जोडकर निवेदन हैं कि ग्रुप में केवल चैम्‍पकेश से सम्‍बन्धित सामग्री ही पोस्‍ट करें। अपने बिजनिस के प्रति गम्‍भीर रहें वर्ना आपकी आईडी भी ब्‍लॉक की जा सकती है और दूनिया के सबसे अच्‍छे बिजनिस से हाथ धो बैठोगे। इस‍के अलावा आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। बाकी आपकी इच्‍छा। 

Please Read Who join other company दूसरी कम्‍पनियॉ शौक से ज्‍वाइन करो लेकिन जरा इसे भी पढिये

दोस्‍तो आज कल CHAMPCASH से मिलती जुलती कई कम्‍पनी आ गई हैं। जो ये दावा करती हैं कि वो CHAMPCASH से बेहतर हैं। उन बेहतर कम्‍पनियों के मैसेज आप के पास आते रहते होंगे। जो भी आपको इस तरह के मैसेज भेजे उनसे बस कुछ सबाल पूॅछ लेना। अगर वो जबाब दें दे तो आराम से जुड जाना। अगर वो जबाब न दे पाऐं तो समझ लेना कि वो फ्रॉड हैं। 


1- ये कम्‍पनियॉ CHAMPCASH से पहले क्‍यों नही आई
जबाब - क्‍योंकि ये कॉपी हैं आैर कॉपी हमेशा आरीजनल के बाद आती हैं। अब फैसला आपको करना हैं कि आपको ऑरीजनल के साथ करना हैं या डुप्‍लीकेटस। सबको पता है कि डुप्‍लीकेट चीजें सेहत के लिये खराब होती हैं। ध्‍यान दीजिये डुप्‍लीकेट चीजें हमेशा आकर्षित करनें वाली होती हैं। उनकी पैंकिंग ऑरी‍जनल से अच्‍छी होती है। लेकिन उनका रिजल्‍ट हानिकारक होता है।

2- इनका टारगेट CHAMPCASH के ही यूजर क्‍यों हैं।
सबको पता है कि यहॉ पर ऐसे लोगों की भीड है जो एमएलएम करना चाहती है। ये लोग मार्केट में लोगों को ढूढनें के बजाय पहले से काम करनें वालें लोगों को तोडना चाहती है। उन्‍हे पता है कि CHAMPCASH में क्रीम हैं। सोचिये जिन लोगों के पास काम करनें खुद की जमीन नही हैं वाे CHAMPCASH के सहारें चल रहे हैं वो अापको क्‍या दे पाऐंगे।

3- इन कम्‍पनियों के मालिकों का बैकग्राउण्‍ड क्‍या है।
इन कम्‍पनियों के मालिकों का कोई भी डिटेल आपको नही मिलेगी। क्‍योंकि ये फ्रॉड लोग हैं। जिन कम्‍पनियों के मालिकों का कोई पता नही वो कब तक चलेंगी इस की कोई गाॅरण्‍टी नही हैं।

4- इनका कम्‍पटीशन सिर्फ चैम्‍पकेश से ही क्‍यों हैं।
क्‍याेंकि CHAMPCASH अकेली कम्‍पनी सब पर भारी है। इसलिये सब चैम्‍पकेश से ही कम्‍पटीशन कर रहे हैं। सिर्फ चैम्‍पकेश का नाम लेने से ही पूरा बिजनिस प्‍लान समझ में आ जाता है। इसलिये ये कम्‍पनियॉ चैम्‍पकेश को टारगेट कर रही हैं। 



दोस्‍तो जानें को तो मैं भी दूसरी कम्‍पनी में जा सकता हूॅ। कई अॉफर भी आते हैं ल‍ेकिन नही क्‍योंकि मुझे सच और झूठ में अन्‍तर पता है। मुझे सोने और पीतल मैं अन्‍तर पता है। इसलिये बेवकूफी से बचिये अौर ईमानदारी से CHAMCPASH करिये। कहीं एेसा न हो कि आप अपने पके पकाऐ चावल को छोड कर रसमलाई की तरफ भागें और न ताे रसमलाई मिले अौर न ही चावल। धैर्य से काम लीजिये। आज नही तो कल लाखों जरूर कमाओगे।  और अगर आप को कोई दूसरी कम्‍पनी का  प्‍लान बताता है तो उससे ये सभी सबाल पूछ लीजिये। यकींन मानिये वाे जबाब नही दे पाऐगा। 

तमाम उतार चढाव के बीच CHAMPCASH GURU फिर से आपकी सेवा में लेकर आया है एक काम की पोस्‍ट। दोस्‍तों यह पोस्‍ट वाकई बहुत काम की है। इसमें हम आप को अर्नमोर के पॉच ऐसे एप्‍पलीकेशन के बारें में बताएगें जिन्‍हे डाउनलोड करनें के बाद आप 635 प्‍वाइन्‍ट बडी आसानी से कमा पाओगे। दोस्‍तो लोगों को अक्‍सर शिकायत रहती थी कि अर्नमोर में एप्‍पस डाउनलोड करनें पर कम प्‍वाइन्‍ट मिलते हैं। लेकिन इस बार हम आपको पॉच ऐसे एप्‍पलीकेशन के बारें में बतानें जा रहे हैं जिन्‍हे डाउनलोड करनें पर आपको ज्‍यादा प्‍वाइन्‍ट मिलेंगे। 

Top 5 Apps From Earn More Panel (अर्न मोर के पॉच टॉप एप्‍पस) 


जानियें कौन से टाॅप पॉच एप्‍पलीकेशन हैं। 

1- हमनें नम्‍बर एक पर रखा है QUACK QUACK को । इस एप्‍पलीकेशन को डाउनलोड करनें पर आपको पूरे 275 प्‍वाइन्‍ट मिलेंगे। यह अर्न मोर में अब तक सबसे ज्‍यादा प्‍वाइन्‍ट कमानें वाला एप्‍पलीकेशन हैं। लेकिन आप को यह एप्‍प किसी महिला के फेसबुक अकाउण्‍ट से साइन अप करना होगा। अगर आप महिला है तो फिर आपके लिये ही है यह एप्‍प । ध्‍यान रखिये अगर आप के मोबाइल में पहले से किसी पुरूष की आई डी ओपन हो रखी है तो पहले उसे लॉग आउट करके महिला के नाम की आईडी को लाॅगिन कर लें। 

2- हमनें दूसरे नम्‍बर पर रखा है MOBIWIK  को। इस एप्‍पलीकेशन को डाउनलोड करनें पर आपको पूरे 100 प्‍वाइन्‍ट मिलेंगे। इस एप्‍प को इन्‍सटॉल करनें के बाद इसमें रजिस्‍टर करना ज्‍यादा जरूरी है। 

3- तीसरे नम्‍बर पर ICICI Pocket है। इस को भी इन्‍सटाल करनें पर आपको पूरे 100 प्‍वाइन्‍टस मिलेंगे। और इस एप्‍प में भी रजिस्‍टर करना जरूरी है। अन्‍यथा इसमें आपको प्‍वाइन्‍टस नही मिलेंगे। 

4- हमनें चौथे नम्‍बर पर रखा है टेलीकॉम एप्‍प MY VODAFONE को । यह एप्‍प इन्‍सटाल करनें पर आपको पूरे 85 प्‍वाइन्‍ट मिलेंगे। इसमें भी रजिस्‍टर करना जरूरी है। ल‍ेकिन यह एप्‍प केवल वोडाफोन के यूजर्स के लिये हैं। 

5- पॉचवें पर नम्‍बर पर आता है REWARD MONEY यह एप्‍प दिल्‍ली, गुडगॉव, नोएडा, फरीदाबाद व हैदराबाद के लोगों के लिये हैं। इस एप को इन्‍सटॉल करनें के बाद आपको 75 प्‍वाइन्‍टस मिलेंगे। 


दोस्‍तो अर्नमोर पैनल से प्‍वाइन्‍ट की बारिश होनें वाली है। आप यह पॉचों एप्‍प डाउनलोड करनें के बाद 635 प्‍वाइन्‍ट की इनकम कर सकते हो। तो दोस्‍तो इन एप्‍प को अभी इन्‍स्‍टाॅल कीजिये और अपनी टीम को भी जरूर इन्‍सटॉल कराइये। माैका हाथ से जानें मत दीजिये। 

What is Champcash?


नमस्‍कार दोस्‍तो सर्वप्रथम बधाई चैम्‍पकेश जैसे अदभुत प्‍लान को ज्‍वाइन करनें के लिये। आप इस प्‍लान में आ गये हो। अब आप एक बिजनिसमैंन हो चुके हो। आप बडी बडी कम्‍पनियॉ जैसे FLIPKART, AMEZON, SHOPCLUES, PAYTM, AIRTEL अादि के लिये बिजनिस करोगे और ये कम्‍पनियॉ आपको उसका मेहनताना देंगी।  दोस्‍तो इस सभी कम्‍पनियों से जोडने वाला आपको चैम्‍पकेश है और आप को पेमेन्‍ट भी चैम्‍पकेश के द्वारा ही मिलेगा। आपको पेमेन्‍ट आपके बैंक अकाउण्‍ट में मिलेगा वो भी हर महीनें की 16-20 तारीख के अन्‍दर अन्‍दर। आप इस बिजनिस से जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो । फैसला आपके ऊपर है।


न तो अापको कोई चीज बेचनी हैं और न ही खरीदनी हैं और न ही किसी को पैसा देना है। फिर भी आप पैसा कमा सकते हो तो फिर कैसे यही तो चैम्‍पकेश का प्‍लान हैं। है न अदभुत प्‍लान 

दोस्‍तो चैम्‍पकेश को ज्‍वाइन करनें के लिये आपको अपनी पूरी लाइफ में सिर्फ एक बार कुछ एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करने होते हैं। जिनको डाउनलोड करनें में अधिकतम 200-250 एमबी डाटा खर्च होता है। जिसके बदले कम्‍पनी अापको बोनस प्राइस के रूप में 1 डॉलर दे देती है। यानि इस प्‍लान को ज्‍वाइन करनें में कोई खर्चा नही होता। हैं न एकदम फ्री। जैसे अापने चैम्‍पकेश को ज्‍वाइन किया और ठीक वैसे ही अापको अपने दोस्‍तो रिश्‍तेदारों को भी ज्‍वाइन कराना होता है। है न आसान । दोस्‍तो इस बिजनिस में अाप अपने डाउन में जितने लोगों को जोड लोगे आपको उतना ही फायदा होगा। आपका जो भी दोस्‍तो चैम्‍पकेश को ज्‍वाइन करके सारे एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करेगा। आपको तुरन्‍त 0.50 डॉलर मिल जाऐगा। (लगभग 30 रूपये)

मान लीजिये आपने अपने नीचे 2 महीनें काम करके 50 लोगों को जोडा तो आपकी इनकम होगी 1500 रूपये। जो कि अापने 2 महीनें में कमाई। ये तो बहुत कम हैं। लेकिन निराश होनें की जरूरत नही हैं असली इनकम तो अब शुरू होगी।  यदि आपके द्वारा जोडा गया कोई व्‍यक्ति अपने नीचे किसी को जोडता है तो अापको लगभग 10 रूपये मिलेंगे। अब सोचिये जो अापने 50 लोग जोडे वो सभी अपने नीचे रोजाना एक व्‍यक्ति को जोडते हैं तो आपके नीचे रोजाना 50 लोगों की टीम बढेगी। अब सोचिये 50 ज्‍वाइनिंग का प्रति ज्‍वा‍इनिंग 10 रूपये से 500 रूपये रोजाना हुई। यानि पूरे 15000 रूपये महीनें। ये बहुत ही अासान काम हैं। काम आपके नीचे जुडे लोगों ने किया और इनकम आपको भी हुई है न मजेदार चीज


दोस्‍तो अगर आप नीचे बताई गई चीजों को फॉलो करते रहोगे तो आप पहले महीनें से ही 15000 रूपये महीनें कमा सकते हो। 

1- रोजाना एक व्‍यक्ति को चैम्‍पकेश ज्‍वाइन कराइये। जो कि बहुत आसान है आज कल फ्री में कोई भ्‍ाी ज्‍वाइन हो जाता है। 

2- EARN MORE के अॉपशन में जाकर रोजाना 2 एप्‍पलीकेशन डाउनलोड कीजिये। 

3- अपने  या अपने घर बालों के मोबाइल या डीटीएच का  रीचार्ज दुकान पर जाकर न कराऐं  बल्‍कि चैम्‍पकेश के SHOP AND EARN वाले ऑपशन में जाकर PAYTM से रीचार्ज करें। यहॉ आपको 4% का कैशबैक मिलेगा साथ ही चैम्‍पकेश की कमीशन भी मिलेगी। 


बस अाप इतना ही करते रहिये आपकी 15000 रूपये महीनें की इनकम आना श्‍ाुरू हो जाऐगी।

How To Become A Silver Achiever in One Month (एक महीनें में सिल्‍वर अचीवर कैसे बनें)

नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की येे पोस्‍ट CHAMPCASH के यूजर्स केे लिये बेहद खास है। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे CHAMPCASH में काम करके एक महीनें में SILVER ACHIEVER बन जाऐंगे। दोस्‍तो कोई भी Multi label marketing company हो जब तक आपको एक निश्‍चित रैंक नही मिल जाती तब तक आप एक सामान्‍य मेम्‍बर ही रहते हो। जब एक बार कोई रैंंक मिल जाऐ तो आप के अन्‍दर आत्‍म विश्‍वास (Self Confidence) स्‍वत ही आ जाता हैै। और जब एक बार आत्‍म विश्‍वास आ जाऐ तो फिर हमें आगेे बढनें से कौन रोक पााऐगा। दोस्‍तो आज हमंं अापको बतानें जा रहे हैं कि कैसे एक महीनें में सिल्‍वर अचीवर आप बन सकते हो। यह बेहद ही आसान हैंं। बस थोडी सी मेेहनत करनी पढेगी। आप से अनुरोध है कि इस पोस्‍ट को कम से कम 5 बार पढें अौर अपनी टीम में शेयर करें। 


दोस्‍तो CHAMPCASH में सिल्‍वर बननें के लिये कुुछ शर्तें कम्‍पनी ने रखी हैं। आइये जाानते हैं क्‍या शर्तें हैं। 

1- आपके डायरेक्‍ट लेवल (LEVEL 1) में 50 ज्‍वाइनिंग होनी चाहिये।
2- आपके दूसरे लेवल में 100 व तीसरे लेवल में 150 ज्‍वाइनिंग होनी चाहिये। 
3-आपकी Total Team में कम सेे कम 500 ज्‍वाइनिंग होनी चााहिये। 
4- आपकी कुुल इनकम 100 डॉलर होनी चाहिये। 

सिल्‍वर बननें की क्रिया को हम दो भागों में बॉट देते हैं। पहले भाग में हम आपको अपनी टीम पूरी करनेे का तरीका बताऐंगे। दूसरे में हम आपको इनकम 100 डॉलर करनें केे तरीके बताऐंगे। दोस्‍तो इस पोस्‍ट को ध्‍यान से पढना भटकना मत। आप गारण्‍टी से 1 महीनें में SILVER बन जाओगे। 

प्रथम चरण:-  TEAM कैैसे कम्‍पलीट करें

1- TARGET FOCOUS करें:- 

अगर कुछ पाना हैं तो लक्ष्‍य तो बनाना ही पडेगा। जिन्‍दगी में वो ही सफल होता है जो लक्ष्‍य बनाकर चलता है। इसलिये आपको भी CHAMPCASH में अपना TARGET तय करना होगा। आपको रोजाना 2 ज्‍वाइनिंग का टारगेट रखना होगा। कि चाहे कुछ भी हो आप एक दिन में 2 ज्‍वाइनिंग जरूर करोगे। 


2- GOOD TEAM MANAGEMENT

एक अच्‍छा लीडर वो ही होता है जो अपनी टीम को अच्‍छे से मैनेज करें। इसलिये आपको अपनी टीम को मैनेज करके चलना हैं। आपके टीम में जो भी लोग जुडे हैं वो भटके न। वो बात अलग है कि उनकी मानिसकता ही नकारात्‍मक  है। जिसकी नकारात्‍मक मानसिकता हैै उनको तुरन्‍त टीम से बाहर कर देंं। वर्ना आपके साथ वो वाली कहावत सिध्‍द हो जाऐगी कि एक मछली पूरे तालाब को गन्‍दा कर देती हैै। इसलिये अपनी टीम का ख्‍याल रखें। उनको भी आगे TARGET बनानें को कहें। उनको भी सिल्‍वर बननें के लिये प्रोत्‍साहित करें। 

3- लेवल 1 के अलावा लेवल 2 व 3 का भी ख्‍याल रखें।

अगर आपको मल्‍टीलेवल मार्केटिंंग में कुछ कर दि खाना हैं तो आपको अपनी टीम को पूरा सपोर्ट करना होगा। फिर वो चाहेे आपके किसी भी लेवल में हो। इसलिये सिल्‍वर बननें के लिये आपको अपने लेवल 2 व 3 का भी उतना ही ख्‍याल रखना पडेगा जितना लेवल 1 का रखते हो। जो आप लेवल 1 को सिखाते हो वो चीजें आपके लेवल 2 व 3 को भी आनी जरूरी हैं। आप उन्‍हे भी 2 ज्‍वाइनिंग रोज का TARGET FOCUS करनें को कहें। 

4- अपने अपलाइन व अन्‍य सीनीयर्स से सीखें। 

अपने अपलाइनर्स व अन्‍य सीनीयर्स की TOUCH में रहें। उनका सम्‍मान करें व  उनसे सीखें। उनसे प्रेरणा लें अौर उनसे आगे बढनें की इच्‍छा रखें। आपके सीनीयर्स आपको जो भी मैटेरियल भेजते हैं उसे गम्‍भीरता से लें। एवं उनमें अमल करें। सारे ऑडीयो वीडीओं को सुुने व अपने पास SAVE रखें जिससे आप उसे आगे अपनी डाउन में भी भेज सकते हो। 

दूसरा चरण:-  INOCME को कैसे 100 डॉलर करें। 


जब आपकी टीम कम्‍पलीट हो जाएगी तो लगभग आपकी इनकम 70-75 डॉलर केे आस पास पहुॅच जाऐगी। इसलिये आपको हम कुछ ऐसा बता रहे हैं जिससे आप अपनी इनकम पूरी 100 डॉलर कर पाओगे। 

1- EARN MORE को कम्‍पलीट कर दें। 

अाप EARN MORE  के ऑपशन में जाकर सारे एप्‍पलीकेशन डाउनलोड कर लें व अपनी टीम से भी करा लें। दोस्‍तो सा‍ेेचिये आपके नीचे जब तीनो लेवल की टीम मिला कर 300 लोगों की टीम होगी और आपको हर व्‍यक्ति से 0.10 डॉलर की भी कमीशन मिली तो आपको आपके 30 डॉलर बन गये। और आप सिल्‍वर के लिये तैयार हो गये। 



2- SHOP AND EARN का इस्‍तेेमाल करके 

अगर आपकी इनकम में फिर भी कुुछ कमी रह जाते हैं तो आप SHOP AND EARN वाले FEATURE का इस्‍तेमाल कर सकते हो। आपको कुछ नही करना बस अपने और अपने परिवार वालों के मोबाइल रीचार्ज व डीटीएच रीजार्च आपको किसी शॉप पर न जाकर अपने आप ही PAYTM से करनें हैंं। इसके अलावा अाप अपने बिजली का बिल भी जमा कर सकते हो। इसके अलावा अपनी टीम को भी ऐसा करनें के लिये बोलिये । 




दोस्‍तो बस इतना ही करना हैं और आप के दोनों चरण पूरे हो जाऐंगे। दोनो चरण पूरे होते ही आप SILVER ACHIEVER हो जाओगे। दोस्‍तो वैसे तो यह प्रकिया जो हमनें बताई हैै उसे पूरा करनें में एक महीनें का समय पर्याप्‍त है। इसलिये अगर आप दिल से व जुनून के साथ काम करोगे तो एक महीनें में SILVER बडी आसानी सेे बन जाओगे। अगर आप इन्‍हे पूरा करनें में शिथिलता बरतोगे तो आप SILVER  बनने में ज्‍यादा समय लगा दोगे। दोस्‍तो ज्‍वाइन तो हो लिये अब हमारा सपना SILVER बनना हैै अौौर अपनी टीम को भी सिल्‍वर बनाना हैं। 

CHAMPCASH में कैसे पाऐं ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग

दोस्‍तो नमस्‍कार, आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बतानें जा रहे हैं जिससे आप अपने नीचे ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग लगा सकते हो। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे एक दिन में 20 से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग दी जा सकती हैं। य‍ह पोस्‍ट बहुत खास है इसलिये इसे ध्‍यान से पढें एवं अपनी टीम में भ्‍ाी शेयर करें। यह रहे वो 7 तरीके जिनसे अाप एक दिन में 20 से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग लगा सकते हो। 

1- फेसबुक के द्वारा 


दोस्‍तो चैम्‍पकेश के लिये फेसबुक से अच्‍छा कोई मंच नही हैं अौर आज आधे से ज्‍यादा यूजर फेसबुक के जरिये ही CHAMPCASH  से जुडे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे फेसबुक से ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग मिलेगी।

सबसे पहले 2-3 फेसबुक आई डी बनाऐं। प्रत्‍येक आईडी में 50-50 एेसे ग्रुप ज्‍वाइन करें जिनमें कम से कम 10000 सदस्‍य जुडे हों। और रोजाना उनमें एड पोस्टिंग करें। सोचिये अगर आपने 3 आईडी बनाई जिसमें 50-50 ग्रुप हैं अौर प्रत्‍येक ग्रुप में 10000 सदस्‍य हैं तो अाप की पहुॅच 15 लाख लोगों तक होगी। जहॉ आप का एड रोजाना पहुॅचेंगा। उनमें से कम से कम 20 एक्टिवेशन आपको रोजाना बडे अाराम से मिलेगी।



2- व्‍हाटस एप ग्रुप में पोस्टिंग


फेसबुक के बाद व्‍हाटसएप का नम्‍बर आता है आज लगभग सभी एण्‍ड्रायड यूजर व्‍हाटस अप चलाते हैं। अाप व्‍हाटसएप ग्रुप में अपना एड पोस्‍ट कर सकते हो। जहॉ से आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग मिलेंगी। कम सके कम 100 ग्रुप ज्‍वाइन कीजिये और उनमें पोस्टिंग कीजिये। फिर देखिये कैसे आपको धडाधड ज्‍वाइनिंग मिलेंगी।



3- हिन्‍दी ब्‍लॉग पर जाकर कमेन्‍ट करना


दोस्‍तो अगर अाप चैम्‍पकेश से लाखों रूपये कमाना चाहते हो तो हिन्‍दी ब्‍लाॅग्‍स को ढूॅढिए वहॉ पर कमेन्‍ट बॉक्‍स में चैम्‍पकेश के बारें में कमेन्‍ट कीजिये। हजारो विजीटर उन ब्‍लॉगस पर आते हैं सोच लीजिये आपको कितना ट्रैफिक मिलेगा।


4- ऑनलाइन कारोबार वाली बेबसाइट पर कमेन्‍ट करके 


आज मनी भास्‍कर, अर्नमेट्रो जैसी कई बेबसाइट हैं जो अॉनलाइन काम करनें के बारें में आपको बताती हैं। हजारो विजीटर ऑनलाइन पैसे कमानें के चक्‍कर में वहाॅ आते हैं। अगर अाप वहॉ अपनी कमेन्‍ट लिख दोगे तो आपको रोजाना 10-20 ज्‍वाइनिंग मिल जाऐंगी।

5- प्‍लेस्‍टोर में रिव्‍यू लिखकर


गूगल प्‍ले स्‍टाेर में जाकर ऐसे एप्‍पलीकेशन तलाशिये जो फ्री रीचार्ज देते हैं या फिर जिनकी डिमाण्‍ड ज्‍यादा है उन एप्‍पलीकेशन पर जाकर अपना एडवर्टाइज रिव्‍यू में लिखियें। वहॉ से अापको ढेर सारी ज्‍वाइनिंग रोजाना मिलेंगी

Tricks To Get More Joining In Champcash (CHAMPCASH में ज्‍यादा सेे ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग करानें का नया तरीका)

दोस्‍तो आप जितना ज्‍यादा अपने स्‍थानीय लोगों को इससे जोड पाओगे आपको उतना ही फायदा होगा। यह सच है कि ऑनलाइन लोग आसानी से जुड जाते हैं लेकिन यह भी सच है कि वो काम भी बहुत जल्‍दी बन्‍द कर देते हैं। अगर अाप को अपनी टीम में दिन दूूनी रात चौगुनी तरक्‍की करनी हैं तो आप अपने स्‍थानीय लोगों को जोड सकते हो। दोस्‍तो बहुत आसान हैं अपने नीचे स्‍थानीय लोगों को जोडना। और इसमें एक चीज और पक्‍की हैै कि जितने भी लोग जुडेगें वो सब अपना चैलेन्‍ज भी कम्‍पलीट करेंंगे। आइये हम बताते हैं कि कैसे काम करना हैं। 

1- अपने शहर में चैम्‍पकेश केे पम्‍पलेट छपवाइये जिसमें लि खा हो कि बेरोजगार घर बैठै कमाइये या और भी कुुछ। उसमें सीधे रूप से चैम्‍पकेश केे बारें में न बताऐं। क्‍योंकि लोगों के मन में जो नकारात्‍मकता भर दी है कुुछ फ्राॅॅण्‍ड कम्‍पनियों नें। इस वजह से वो चैम्‍पकेश को भी उसी नजर से देखनें लगें हैं। आप उन्‍हे अपने नम्‍बर पर कॉन्‍टेक्‍ट करनें को कहें। इस तरह के पम्‍पलेट लगभग 400 रूपये में 1000 छप जाते हैं। आप उन्‍हे अपने शहर की खास जगह जहॉ बहुत ज्‍यादा लोग आते हो जैसे रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैैण्‍ड, कॉलेज, रेेस्‍टोरेन्‍ट, सिनेमा हॉल आदि जगह पर चिपका दीजिये।

2- जो भी आपसे कॉल करें उन सभी को अपने ऑफिस, घर या किसी जगह पर (एक जगह निश्‍चित कर लीजिये अौर पम्‍पलेट पर उसका पता भी छपवा दीजिये। ) पर निश्‍चित समय पर आनें को कहें। इसके अलावा रोजाना 5 जाननें वालों को भी बुला लीजिये। और उन सब को एक साथ प्‍लान बताइये। और जिस जिसको आपका प्‍लान अच्‍छा लगें उन्‍हे चैम्‍पकेश ज्‍वाइन करा दीजिये अौर चैलेन्‍ज कम्‍पलीट करा दीजिये।

3- ऐसा आप सप्‍ताह के 6 दिन कीजिये। रविवार के दिन  सारे एक्टिव यूूजर्स को बुला लीजिये और उन्‍हे ट्रैनिंग मैटेरियल दीजिये। उनसे सवाल जबाब करिये। उन्‍हे मोटीवेशन द‍ीजिये। अपने लीडर्स केे बारें में भी बताइये।

अगर मान लीजिये आपके पोस्‍टर्स को पढकर 10 लोग भी रोज आपसे मिलने आये और 5 लोग आपने अपनेे जानने वाले बुलाए। तो आपके पास रोजाना 15 लोग आऐंगे। और चैम्‍पकेश का प्‍लान समझाया तो कम से कम 5 लोग आसानी से ज्‍वाइन भी हो जााऐंगें और अपना चैलेन्‍ज भी कम्‍पलीट कर लेंगे। इस हिसाब से आपकोो  महीनें में 150 ज्‍वाइनिंग मिली। सोचिये एक महीनें में 150 ज्‍वाइनिंग तो 6 महीनें में 1000 ज्‍वाइनिंग हो जाऐंगी। और उन 1000 लोगों की टीम आपके नीचे लाखों लोगों की टीम खडी कर देगी। और आज का रिकार्ड उठा कर आप देेख लीजिये कि जिस बन्‍दें केे लेवल 1 में 1000 ज्‍वाइनिंग हैै वो लाखोंं रूपये कमा चुका हैै। और अब तो फिक्‍स इनकम भी आनें वाला हैै। फिर आप कितना कमाओंगे। सोच लीजिये। अगर रोजाना 1 घण्‍टे में 10-15 लोगों को प्‍लान समझानें में इतना फायदा हैै तो फिर देर किस बात की है। कल सेे ही काम शुरू कीीजिये।  


New Features of Champcash(चैम्पकैश के नए फीचर्स)

दोस्तो आज अपनी CHAMPCASH एक बहुत बडी कम्पनी बन गई है। आज CHAMPCASH ने जो नाम किया है उससे कई सारी कम्पनियों की जडे हिल गई हैं। जो इनकम CHAMPCASH दे रही है और जिस तरीके से दे रही है श्ाायद ही किसी ने वो तरीका आज से पहले सोचा होगा। CHAMPCASH के इस यूनिक कॉन्सेप् की वजह से ही ये देश की नम्बर 1 एण्ड्रायड बेस मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनी बन गई है।  आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बतानें जा रहे है जिससे हम लोगों की इनकम में भूचाल जाऐगा। एक दम बढ जाऐगी सभी की इनकम आइये जानते हैं विस्तार से 


1- एड जंक्शन
दोस्तो कम्पनी एक ऐसा सिस्टम तैयार करनें जा रही है जिससे केवल CHAMPCASH को खोल कर देखनें का आपको पैसा मिलेगा। जो व्यक्ति जितनी बार CHAMPCASH ओपन करेगा उसको उतना ही पैसा मिलेगा। यानी अब बिना कुछ किये ही इनकम आयेगी। दोस्तो इस तरीके से जिन लोगों की आज बडी टीम हैं उन्हे तो बहुत बडी इनकम आयेगी ही साथ ही उन लोगों का भी मनोबल बढेगा जिनकी टीम छोटी है या फिर वो नऐ हैं। इससे वो लोग भी लाखों की टीम खडी करनें का  दम भरेंगे। क्योंकि उन्हे पता होगा कि हॉ या बिना कुछ किये भी इनकम आती है। मैं सलाम करना चाहूॅगा कम्पनी के एमडी महेश जी को जो अपने यूजर्स को हर तरीके से इनकम देनें के लिये प्रयासरत हैं। 


2-  CHAMPCASH की एडवर्डटाजिंग
दोस्तो हाल ही में सुनने में आया है कि CHAMPCASH के एडवर्डटाइज शूट हो चुके हैं। जिन्हे जल्दी ही लॉच किया जाऐगा। दोस्तो अब कम्पनी बडे स्तर से प्रमोशन करेगी। वो भी बिना किसी रेफर आई डी के। यानी अब तक जो काम यूजर्स करते रहे थे वो ही काम अब कम्पनी करेगी। सोचिये आप ने किसी को प्लान बताया था और उसने उस समय ये प्लान नही किया अब वो जब कम्पनी का एडवर्डटाइज टीवी पर या किसी अन् माध्यम से देखेगा तो सीधा दौडा चला आऐगा आप के पास कि भाई मुझे भी ज्वाइन करा दो। अाप इस बात का अन्दाजा भी नही लगा सकते कि एडवर्डटाइज के लॉच होते ही ज्वाइनिंग कितनी तेजी से बढेंगी। सोचिये दोस्तो जो लोग ज्वाइन करेंगे वो किसी किसी की टीम में जाऐंगे। आपको फिर प्लान बतानें की जरूरत ही नही है लोग खुद खुद आपसे कहेंगे कि भाई अपनी स्पॉन्सर आईडी दे दीजिये हमें ज्वाइन करना हैं। और जो लोग काम छोड चुके हैं वो लोग जब एडवर्डटाइज देखकर द्वारा ज्वाइन करेंगे तो ओटोमैटिक ही वो अपनी पुरानी आई डी पर काम करेंगे। यानी आपनें जो मेहनत की थी उन लोगों को जोडने में और उन्हे प्लान समझानें में वो बेकार नही गई है। वो फिर से वापस आऐंगे अौर आपको एक नया बिजनिस देंगे। 

3- रीचार्ज पोर्टल 
CHAMPCASH खुद का एक रीचार्ज पोर्टल भी जल् ही लॉच कर रही है। जिससे भी इनकम बढनें वाली है। दोस्तो सोचिये जब आप अपना मोबाइल खुद ही रीचार्ज कर पाओगे तो फिर आप क्यों किसी दुकान पर जाओगे। जी हॉ दोस्तो यहाॅ से बहुत बडी इनकम होने वाली है क्योंकि हर व्यक्ति अब खुद ही रीचार्ज करेगा। उसे समझानें की या कहनें की जरूरत नही पडेगी अौर जब वो रीचार्ज करेगा तो उसकी कमीशन भी  7 लेवल तक बटेगी। यानी हमारी इनकम में और इजाफा होने वाला है। एक बात और रीचार्ज वाली इनकम 100% मिलेगी। अभी तक हमें ऑफर वाल या अर्न मोर से कुछ कमी होनें के कारण पैसा नही मिल पाता था। लेकिन रीचार्ज पोर्टल से अगर हमनें रीचार्ज किया है तो इनकम 100 फीसदी मिलनी ही मिलनी हैं। 

4- वीडीयो अॉफर वॉल
अभी तक हम वीपीएन एप्पस के जरिये अपना आईपी एड्रेस चेंज कर के वीडीयो देखते थे। पता ही चल पाता था वीडियो किस एप् के जरिये देखी जाऐंगी और किस कन्ट्री में देखी जाऐंगी। इसको लेकर भी काम चल रहा है जल्दी ही इनकम जंकशन में ऑफर वाल के साथ ही वीडीयो ऑफर वाॅल का ऑप्शन भी जोडा जाना हैं जिसमें आपको वीडीयों देखनें में आसानी होगी और आप पैसा पहले से ज्यादा पैसा कमा सकते हो। 


दोस्तो तो जुटे रहिये अपनी टीम बनानें में। क्योंकि मल्टीलेवल मार्केटिंग में एक ही फण्डा है जिसकी जितनी बडी टीम उसकी उतनी बडी इनकम। क्या आप लाखाें रूपये महीनें की इनकम नही करना चाहते। तो फिर देर किसी बात की आज ही अपने सभी जानने वालों को CHAMPCASH से जोड दीजिये। फिर देखिये कितनी इनकम निकल कर सामनें आती है।